Maharajganj

गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन में हुआ 97 प्रतिशत मतदान,निचलौल में पड़े सर्वाधिक वोट

 

  

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- एमएलसी चुनाव के लिए शनिवार को मतदान सम्पन्न हुआ। सभी बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान पूरा हो गया। कहीं से विवाद की खबर नहीं है। इसमें 2230 मतदाताओं में से 97.53 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया। मतगणना 12 अप्रैल को गोरखपुर में होगी। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ। गेट पर सघन तलाशी लेने के बाद ही मतदाताओं को अंदर प्रवेश दिया गया। थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई। मतदान आठ बजे से शुरू हुआ और शाम चार बजे तक 97.53 फीसदी मत पड़ा। सांसद व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक सिसवा प्रेमसागर पटेल, विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, विधायक फरेंदा वीरेंद्र चौधरी, विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी समेत चेयरमैन,प्रधान, बीडीसी आदि ने मतदान किया। वहीं 

जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, एसपी प्रदीप गुप्ता ने मतदान केंद्र धानी, नौतनवा, लक्ष्मीपुर समेत कई बूथों का निरीक्षण किया। जिसमें निर्भीक व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर दिशा निर्देश दिया। 

ब्लॉकवार मतदान का प्रतिशत 

ब्लाक- मतदाता- प्रतिशत 

नौतनवा- 258- 94.96

निचलौल- 249- 99.19

मिठौरा- 195- 97.43

लक्ष्मीपुर- 201- 96.01

बृजमनगंज- 159- 98.11

सदर- 233- 99.57

सिसवा- 161- 98.13

धानी- 53- 100

फरेंदा- 171- 97.66

घुघली- 191- 96.85

पनियरा- 174- 98.27

परतावल- 185- 96.21

कुल- 2230- 97.53

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज